Saturday, December 20, 2025

HIM MSME FEST 2026, 3-5 जनवरी 2026 तक शिमला में

From Himachal on Saturday 20th Dec 20, 2025 at 8:50 PM Regarding HIM MSME FEST 2026.

नए सहयोग तलाशने वालों को जीवंत मंच प्रदान करना भी है उद्देश्य 


शिमला
: 20 दिसंबर 2025: (मीडिया लिंक टीम//देवभूमि स्क्रीन डेस्क)::

उद्योग विभाग 3 से 5 जनवरी 2026 तक शिमला में HIM MSME FEST 2026 का आयोजन करने जा रहा है, जिसका उद्देश्य MSMEs को एक तरफ ई-कॉमर्स कंपनियों तक पहुंच प्रदान करना और दूसरी तरफ स्थानीय रूप से निर्मित पारंपरिक उत्पादों को प्रदर्शित करना है।

इस फेस्ट का उद्देश्य हिमाचल प्रदेश के इच्छुक/मौजूदा उद्यमियों और स्टार्टअप्स को अपने उत्पादों को प्रदर्शित करने, खरीदारों, निवेशकों और MSME इकोसिस्टम भागीदारों के साथ बातचीत करने और व्यापार वृद्धि के लिए नए सहयोग तलाशने के लिए एक जीवंत मंच प्रदान करना भी है।

यह माननीय मुख्यमंत्री की एक प्राथमिकता वाली पहल है, जिसका उद्देश्य निवेश सुविधा, महिला उद्यमिता और उद्यम प्रोत्साहन पर केंद्रित प्रयासों के माध्यम से राज्य में समावेशी औद्योगिक विकास को बढ़ावा देना है। इस फेस्ट में हिमाचल प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री मुख्य अतिथि के रूप में, माननीय उद्योग मंत्री, भारत सरकार (MoMSME, NITI Aayog, DPIIT) के वरिष्ठ प्रतिनिधियों और राज्य और केंद्र सरकारों के अन्य गणमान्य व्यक्तियों के साथ शामिल होंगे।

03 जनवरी 2026 को फेस्ट का उद्घाटन माननीय मुख्यमंत्री द्वारा माननीय उद्योग मंत्री और अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में किया जाएगा। समारोह में स्टार्टअप पुरस्कार और सम्मान समारोह भी होगा, जिसके बाद एक सांस्कृतिक संध्या होगी जो राज्य भर के कलाकारों को हिमाचल प्रदेश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित करने के लिए एक मंच प्रदान करेगी।

पहले दिन के प्रमुख आकर्षणों में से एक विभिन्न जिलों की पारंपरिक शिल्प और बुनाई विरासत का प्रतिनिधित्व करने वाली हस्तनिर्मित शॉल का प्रदर्शन होगा। इसके अलावा, तीन दिवसीय फेस्ट की पूरी अवधि के लिए हिमाचल प्रदेश भर के अद्वितीय उत्पादों वाले फैक्ट्री आउटलेट और प्रदर्शनी स्टॉल लगाए जाएंगे।

माननीय उद्योग मंत्री ने बताया कि राज्य में औद्योगीकरण की गति को तेज करने के लिए, विभाग ने कुछ केंद्रित संभावित क्षेत्रों जैसे ग्रीन मोबिलिटी, रक्षा, फार्मा, डेयरी, खाद्य प्रसंस्करण, AI और इलेक्ट्रॉनिक चिप, डेटा सेंटर और अन्य उभरते क्षेत्रों की पहचान की है। हिमाचल में नए इंडस्ट्रियल इन्वेस्टमेंट को ट्रैक करने के लिए चर्चा और विचार-विमर्श के लिए प्रमुख इंडस्ट्रियल सेक्टर के कैप्टन्स को बुलाया जा रहा है। इसके अलावा, माननीय मंत्री ने यह भी बताया कि आने वाली नई इंडस्ट्रियल पॉलिसी के संदर्भ में इंडस्ट्री के कैप्टन्स के साथ भी चर्चा की जाएगी।

इंडस्ट्रीज़ के डायरेक्टर ने यह भी बताया कि स्टार्टअप प्रमोशन, महिला उद्यमिता, वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट (ODOP) पहल पर फोकस करते हुए बायर-सेलर मीट और वॉलमार्ट, अमेज़न, GI टैग्ड और ONDC जैसे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के साथ संबंध बनाने जैसे मुख्य विषयों पर थीमेटिक नॉलेज एक्सचेंज सेशन और नेटवर्किंग विचार-विमर्श आयोजित किए जाएंगे। BRICS चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के एक प्रतिनिधिमंडल के भी CEO इंटरेक्शन में भाग लेने की उम्मीद है।

श्री आर.डी. नज़ीम (IAS) अतिरिक्त मुख्य सचिव (उद्योग) और डॉ. यूनुस (IAS), निदेशक उद्योग, श्री तिलक राज शर्मा, अतिरिक्त निदेशक उद्योग, सुश्री दीपिका खत्री, संयुक्त निदेशक, श्री अनिल ठाकुर, संयुक्त निदेशक की अध्यक्षता में एक बैठक हुई, जिसमें स्पष्ट रोडमैप तैयार किया गया। फेस्ट को सफलतापूर्वक आयोजित करने के लिए नियमित बैठकें और ज़मीनी स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं।

यह कार्यक्रम अर्न्स्ट एंड यंग, ​​CII और BRICS चैंबर ऑफ कॉमर्स के साथ मिलकर आयोजित किया जा रहा है।

Friday, December 12, 2025

एम. डी. इलेवन की टीम ने चेयरमैन इलेवन को पराजित किया

From Rahul Lodta on Friday 12th Dec 2025 at 6:04 PM Regarding Sports Meet

हिमाचल प्रदेश पॉवर कॉर्पोरेशन लिमिटेड के उन्नीसवें स्थापना दिवस के अवसर पर विशेष 


शिमला
: 12 दिसंबर 2025: (मीडिया लिंक रविंदर//देवभूमि स्क्रीन डेस्क)::

हिमाचल प्रदेश पॉवर कॉर्पोरेशन लिमिटेड के उन्नीसवें स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित की जा रही क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ हिमाचल प्रदेश  पॉवर कॉर्पोरेशन लिमिटेड  के प्रबंध निदेशक श्री आबिद हुसैन सादिक ने बी. सी.एस. स्कूल के खेल मैदान में किया । 

इस क्रिकेट प्रतियोगिता के पहले मैच में एम. डी. इलेवन   की टीम ने चेयरमैन इलेवन  की टीम को 5  रनों से  पराजित किया। एम. डी. इलेवन   की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 18 ओवर्स में 108 रनों  का लक्ष्य दिया। एम. डी. इलेवन  की ओर से उप कप्तान हेमंत भारद्वाज ने सर्वाधिक 25 रनों का योगदान दिया। चेयरमैन इलेवन की ओर से योगेश  ओर लवेश लैटका ने तीन-तीन  विकेटस लिए।  चेयरमैन इलेवन की टीम 102 रन बनाकर 18 ओवर्स में आल आउट हो गई। एम. डी. इलेवन   की ओर से हरीश ने 22 रन देकर चार विकेटस, विनोद चौहान ने 8 रन देकर 3 विकेटस  लिए और हेमंत भारद्वाज ने एक विकेट हासिल किया। हेमंत भारद्वाज को मैन ऑफ़ दी मैच चुना गया।

इस अवसर पर श्री नरेश ठाकुर, निदेशक कार्मिक और मनीष महाजन, निदेशक इलेक्ट्रिकल भी उपस्थित रहे।

Saturday, December 6, 2025

मुख्यमंत्री ने आईजीएमसी में 'स्टिमुलस' कार्यक्रम की अध्यक्षता की

WhatsApp on 06th December 2025:HP Website News Regarding 'Stimulus' at IGMC

चिकित्सकों के लिए इन्सेंटिव पॉलिसी लाने की घोषणा


शिमला
: 06 दिसम्बर, 2025: (मीडिया लिंक रविंदर//देवभूमि स्क्रीन डेस्क)::

मुख्यमंत्री ने केन्द्रीय छात्र संघ आईजीएमसी के वार्षिक समारोह ‘स्टीमुल्स’ की अध्यक्षता की

*प्रदेश के पांच चिकित्सा महाविद्यालय होंगे विश्व स्तरीय चिकित्सा तकनीक से लैस 

*आईजीएमसी में लेप्रोस्कोप के लिए पांच करोड़ तथा की घोषणा की 

*इसी तरह एनेस्थीसिया विभाग के लिए छह करोड़ रुपये की घोषणा 

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आज इंदिरा गांधी चिकित्सा महाविद्यालय शिमला (आईजीएमसी) के सभागार में केन्द्रीय छात्र संघ आईजीएमसी द्वारा आयोजित वार्षिक समारोह स्टीमुल्स-2025-26 की अध्यक्षता की।

मुख्यमंत्री ने आकर्षक एवं भावपूर्ण कार्यक्रम के आयोजन के लिए बधाई देते हुए कहा कि आईजीएमसी के छात्र हर क्षेत्र में सराहनीय प्रदर्शन करते हैं। इस चिकित्सा महाविद्यालय के छात्रों ने देश-विदेश में प्रदेश का नाम रोशन किया है। राज्य सरकार शिक्षा क्षेत्र का विकास इस तरह कर रही है कि प्रदेश के युवा हर वैश्विक चुनौती और प्रतिस्पर्धा का सामना कर सकें।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने चिकित्सकों के लिए इन्सेंटिव पॉलिसी लाने की घोषणा की। यह इन्संेटिव विभिन्न मानकों पर आधारित होंगे। उन्होंने कहा कि आगामी बजट में पीजी रेजिडेंट छात्रों को प्रथम वर्ष में 50 हजार रुपये, द्वितीय वर्ष में 60 हजार रुपये और तृतीय वर्ष में 65 हजार रुपये प्रतिमाह करने का प्रावधान किया जाएगा। 

मुख्यमंत्री ने आईजीएमसी में लेप्रोस्कोप के लिए पांच करोड़ रुपये प्रदान करने और एनेस्थीसिया विभाग के लिए छह करोड़ रुपये प्रदान करने की घोषणा की। उन्होंने आईजीएमसी के छात्रावास निर्माण के लिए संबंधित अधिकारियों को भूमि हस्तांतरण शीघ्र करने के निर्देश दिए। उन्होंने आईजीएमसी प्रधानाचार्य को केएनएच से स्त्री रोग विभाग को आईजीएमसी स्थानांतरित करने के लिए प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण करने को भी कहा। 

मुख्यमंत्री ने आईजीएमसी, एआईएमएसएस चमियाणा, आरपीजीएमसी टांडा, नेरचौक और हमीरपुर चिकित्सा महाविद्यालयों में बोन मैरो ट्रांसप्लांट अधोसंरचना विकास के लिए पांच-पांच करोड़ रुपये प्रदान करने की घोषणा की। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार डायग्नोस्टिक सेवाओं में विश्वस्तरीय गुणवत्ता लाना चाहती है ताकि मरीजों को समय पर उचित उपचार मिल सके। उन्होंने प्रदेश के पांच चिकित्सा महाविद्यालयों को विश्व स्तरीय चिकित्सा तकनीक से लैस करने की घोषणा की। 

उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए केन्द्रीय छात्र संघ को पांच लाख रुपये प्रदान करने की घोषणा भी की। उन्होंने कहा कि चमियाणा संस्थान, आईजीएमसी और टांडा चिकित्सा महाविद्याल में स्मार्ट लैब स्थापित करने के लिए 75 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं। 

प्रदेश सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को गुणवत्तापूर्ण, सुलभ तथा आधुनिक बनाने के लिए विशेष रूप से प्रयास कर रही है। हिमाचल के इतिहास में महत्त्वपूर्ण कदम उठाते हुए प्रदेश में पहली बार रोबोटिक सर्जरी की सुविधा आरम्भ की है। हाल ही में जिला शिमला के चमियाणा स्थित अटल इन्स्टीट्यूट ऑफ मेडिकल सुपर स्पेशियलिटीज और जिला कांगड़ा के टांडा अस्पताल में रोबोटिक मशीनें स्थापित कर इस सुविधा की शुरूआत की गई है। यह सुविधा राज्य के स्वास्थ्य क्षेत्र के इतिहास में एक नए युग का आगाज़ है। 

राज्य सरकार ने प्रदेश में आधुनिक स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता तथा स्वास्थ्य अधोसंरचना के विकास और विस्तार पर तीन हज़ार करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि व्यय करने का फैसला लिया है। प्रदेश सरकार ने स्वास्थ्य संस्थानों में दो दशकों से  इस्तेमाल हो रहे पुराने चिकित्सा उपकरणों को नए और अत्याधुनिक उपकरणों से बदलने का निर्णय लिया है। राज्य के चिकित्सा महाविद्यालयों में चिकित्सा उपकरण गुणवत्ता और आधुनिकता के मानकों में एम्ज दिल्ली और पीजीआई चंडीगढ़ के समान होंगे। प्रदेश सरकार ने बीएससी मेडिकल लेबोरेटरी, रेडियोलॉजी एवं इमेजिंग तथा एनेस्थीसिया एवं ओटी तकनीक में प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए आईजीएमसी शिमला में सीटों की संख्या 10 से बढ़ाकर 50 की हैं तथा मेडिकल कॉलेज टांडा में सीटों की संख्या 18 से बढ़ाकर 50 की हैं। 

प्रदेश सरकार ने रेजिडेंट डाक्टरों के कार्य समय रेगुलेट किए, पहले इन्हें 36 घंटे ड्यूटी देनी पड़ती थी, अब सिर्फ 12 घंटे अधिकतम लगातार ड्यूटी निर्धारित की गई है। हम मानवीय मूल्यों को विशेष अधिमान दे रहे हैं। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि सीनियर रेजिडेंट का स्टाइफंड 60 हजार रुपये प्रतिमाह से बढ़ाकर एक लाख रुपये किया है। सुपर स्पेशियलिटी में स्टाइफंड को एक लाख रुपये से बढ़ाकर एक लाख तीस हजार रुपये किया है। पिछले तीन वर्षों में वर्तमान सरकार ने मेडिकल एजुकेशन में आधारभूत संरचना और आधुनिक उपकरणों पर 1,207 करोड़ रुपये व्यय किए हैं, यह भी प्रदेश सरकार की पहल है। चम्बा, हमीरपुर, नेरचौक मेडिकल कॉलेजों में पीजी पाठ्यक्रम आरम्भ करवाए गए हैं।

इसके साथ-साथ सभी चिकित्सा महाविद्यालयों में डिपार्टमेंट ऑफ एमरजेंसी मेडिसिन आरम्भ किया है। प्रदेश सरकार चिकित्सा शिक्षा में निरंतर गुणवत्ता ला रही है। उन्होंने कहा कि चिकित्सा महाविद्यालयों में 57 कैजुअल्टी मेडिकल ऑफिसर सीधी भर्ती द्वारा नियुक्त किए गए हैं। उन्होंने कहा कि विभिन्न महाविद्यालयों में आपात सेवाओं के लिए विशेषज्ञों के 32 पद सृजित किए गए हैं, यह देश भर में पहली बार हुआ है। यह भी प्रदेश सरकार की अनूठी पहल है। सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल चमियाणा तथा आईजीएमसी में ट्रॉमा और नया ओपीडी ब्लॉक आरम्भ किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार स्वास्थ्य क्षेत्र को न केवल सुदृढ़ कर रही है, बल्कि इस क्षेत्र में आदर्श राज्य बनने के लिए कार्य कर रही है। 

प्रदेश सरकार सकारात्मक सोच के साथ व्यवस्था को बदल रही है ताकि आने वाले समय में प्रदेश आत्मनिर्भर बन सके। हम हर क्षेत्र में सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ रहे हैं। 

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान कर रहे छात्रों और चिकित्सकों को सम्मानित किया।  

इस अवसर पर महाविद्यालय के छात्रों ने आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। 

प्रधानाचार्य डॉ. सीता ठाकुर ने मुख्यमंत्री को चिकित्सा महाविद्यालय की विभिन्न गतिविधियों, सुविधाओं और मांगों के बारे अवगत करवाया। 

केंद्रीय छात्र संघ के मुख्य सलाहकार डॉ. पुनीत महाजन ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया और विविध गतिविधियों से अवगत करवाया। 

फॉेेरेंसिक चिकित्सा विभाग के प्रो. पीयूष कपिला ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया। 

कार्यक्रम में नगर निगम शिमला के महापौर सुरेन्द्र चौहान, पार्षदगण, उपायुक्त अनुपम कश्यप, पुलिस अधीक्षक संजीव गांधी, निदेशक चिकित्सा शिक्षा डॉ. राकेश शर्मा,  वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राहुल राव, प्रधानाचार्य और अन्य गणमान्य उपस्थित थे।

.0. संख्याः 1377/2025