Friday, December 12, 2025

एम. डी. इलेवन की टीम ने चेयरमैन इलेवन को पराजित किया

From Rahul Lodta on Friday 12th Dec 2025 at 6:04 PM Regarding Sports Meet

हिमाचल प्रदेश पॉवर कॉर्पोरेशन लिमिटेड के उन्नीसवें स्थापना दिवस के अवसर पर विशेष 


शिमला
: 12 दिसंबर 2025: (मीडिया लिंक रविंदर//देवभूमि स्क्रीन डेस्क)::

हिमाचल प्रदेश पॉवर कॉर्पोरेशन लिमिटेड के उन्नीसवें स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित की जा रही क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ हिमाचल प्रदेश  पॉवर कॉर्पोरेशन लिमिटेड  के प्रबंध निदेशक श्री आबिद हुसैन सादिक ने बी. सी.एस. स्कूल के खेल मैदान में किया । 

इस क्रिकेट प्रतियोगिता के पहले मैच में एम. डी. इलेवन   की टीम ने चेयरमैन इलेवन  की टीम को 5  रनों से  पराजित किया। एम. डी. इलेवन   की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 18 ओवर्स में 108 रनों  का लक्ष्य दिया। एम. डी. इलेवन  की ओर से उप कप्तान हेमंत भारद्वाज ने सर्वाधिक 25 रनों का योगदान दिया। चेयरमैन इलेवन की ओर से योगेश  ओर लवेश लैटका ने तीन-तीन  विकेटस लिए।  चेयरमैन इलेवन की टीम 102 रन बनाकर 18 ओवर्स में आल आउट हो गई। एम. डी. इलेवन   की ओर से हरीश ने 22 रन देकर चार विकेटस, विनोद चौहान ने 8 रन देकर 3 विकेटस  लिए और हेमंत भारद्वाज ने एक विकेट हासिल किया। हेमंत भारद्वाज को मैन ऑफ़ दी मैच चुना गया।

इस अवसर पर श्री नरेश ठाकुर, निदेशक कार्मिक और मनीष महाजन, निदेशक इलेक्ट्रिकल भी उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment