Friday, October 5, 2012

हिमाचल प्रदेश में सबसे अधिक उम्र का मतदाता

333 मतदाता और मतदान केन्‍द्र सबसे अधिक ऊँचाई वाला 
चुनाव आयोग के अनुसार हिमाचल प्रदेश में श्री श्‍याम सरन नेगी सबसे अधिक उम्र के मतदाता हैं। श्री नेगी किन्‍नौर जिले की कल्‍प तहसील में रहते हैं और उनकी उम्र 95 वर्ष है। श्री सिंह 1975 में सरकारी प्राइमरी स्‍कूल से सेवानिवृत्‍त हुए और उनके परिवार में पत्‍नी, चार पुत्र और पांच पुत्रियां हैं।

श्री नेगी की गिनती उन लोगों में होती है जिन्‍होंने अक्‍तूबर 1931 को स्‍वतंत्र भारत के पहले चुनाव में हिमाचल प्रदेश विधानसभा के 10-चीनी वि‍धानसभा क्षेत्र में सबसे पहले मतदान किया। बाद में इस विधानसभा क्षेत्र का नाम किन्‍नौर हो गया। उस समय बर्फ से ढके 10-चीनी (अब किन्‍नौर) में चुनाव राज्‍य में अन्‍य स्‍थानों से पहले होता था। दिलचस्‍प बात ये है कि दुनिया का सबसे ऊँचाई वाला मतदान केन्‍द्र भी हिमाचल प्रदेश में है जो समुद्र से 15000 फुट की ऊँचाई पर स्थित है। यह मतदान केन्‍द्र लाहौल और स्‍पीति विधानसभा क्षेत्र में हिक्‍कम में है जहां मोटर से पहुंचा जा सकता है। इस मतदान केन्‍द्र में 333 मतदाता मतदान करेंगे जिनमें 180 पुरूष और 153 महिला मतदाता हैं।‍ (PIB)  
04-अक्टूबर-2012 16:53 IST
***
मीणा/संजीव-4781

No comments:

Post a Comment